Breaking News

बाराबंकी: पुलिस व्यवस्था फेल, हर रात चल रहा चोरी का खेल..

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरिया बेलहरा चौकी के कुछ ही दूरी पर स्थित कपड़े की दुकान को चोरो ने बनाया अपना निशाना करीब दो लाख की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है।।

दरअसल जानकारी के मुताबित थाना क्षेत्र के बेलहरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सांड भारी मजरे कैथा निवासी लवकुश शाहू पुत्र देशराज शाहू की दुकान बेलहरा बाबा साहब चौराहे पर माँ गायत्री वस्त्रालय के नाम से संचालित है। जो दी गई तहरीर के मुताबित जीने के सहारे छत पर चढ़कर अन्दर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 80 हजार नगदी व एक लाख के कपड़ा सामान व कीमती साड़ी व अन्य सामान चोर चोरी कर फरार हो गए। उसे तब चला जब सुबह आ कर दुकान खोला तो देखा कि दुकान के अंदर सामान इधर उधर बिखरा पड़ा मिला जिससे दुकान मालिक के होस उड़ गए और पीड़ित ने इसकी सूचना चौकी में की है। जब कि सवाल यह उठता है कि कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल पट्टी खुलती नजर आ रही है।

पुलिस जहाँ चौराहो और बाजारो को चाक चौबंद व्यवस्था और नियमित गश्त करने का दावा करती है। वही बेलहरा में स्थित माँ गायत्री वस्त्रालय नाम से दुकान में चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला चोरी की घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ़ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह है की स्थानीय पुलिस बेखौफ चोरों को तलाश करेगी या हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी।