बिना पैमाईश के खोदवाया जा रहा तालाब जन सूचना मांगने पर नहीं हैं कोई सूचना ।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामस्नेही घाट के निकट विकास खंड पूर डलाई के अन्तर्गत ग्राम नियामत पुर में ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी की मिली भगत से तालाब की खोदाई की जा रही हैं, वही उसी गांव का रहने वाला नोमिलाल पुत्र तेज राम ने अरोप लगाते हुए जनसूचना अधिकारी अधिनियम 2005 के अन्तर्गत सूचनाएं मांगी है युवक का कहना है कि तालाब गांटा संख्या 60 की खोदाई का कार्य कराया गया है। जिसकी कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है वहीं युवक ने बताया की खण्ड विकास अधिकारी की मिलीभगत हैं इसलिए अभी तक कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई हैं ।