Breaking News

बाराबंकी: खून से लथ पथ बोरे में मिली युवती की लाश

एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार दावे कर रहे हैं कि प्रदेश में महिलाएं पूर्णतया सुरक्षित है लेकिन इन सभी दावों की पोल खोलने वाली एक खबर सामने आई है जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे जहां एक 18 वर्षीय युवती अपने घर से 11:00 बजे लापता हो जाती है और दूसरे दिन गांव के ही पास सड़क किनारे बोरे में बंद ही उसकी लाश क्षत-विक्षत हाल में बरामद होती है , जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में महिलाएं और बेटियां कितनी सुरक्षित हैं परिजनों ने एक दिन पहले ही थाने में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला जब बेटी का क्षत-विक्षत शव परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।

दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी के कोतवाली रामनगर क्षेत्र के गोरा चक गांव की , जहां पर अमिता देवी पुत्री शिवकुमार 1 दिन पहले अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी परिजनों ने नाते रिश्तेदारों में खोजबीन करने के बाद में रामनगर कोतवाली में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई , लेकिन पुलिस उनकी बेटी की पता नहीं लगा पाई , अचानक ग्रामीणों की नजर गांव के पास ही सड़क किनारे पड़े एक बोरे पर पड़ी जिससे ग्रामीणों ने उसकी सूचना रामनगर कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोलो तो आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के होश उड़ गए क्योंकि छठ व्हिच क्लास उनके गांव के ही बेटी अमिता की थी जो 1 दिन पहले अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी मौके पर पहुंचे परिजनों के होश उड़ गए परिजनों ने साफतौर से बेटी की हत्या का आशंका जताई है तो वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले करके गहनता से जांच करने की बात कर रही है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक बेटियां इस हैवानियत की शिकार होती रहेंगी।