Breaking News

Bareilly couple

Bareilly News: जमीन, खेत और घर सहित सारी संपत्ति कुत्तों के नाम करेगा ये कपल, सामने आई हैरान करने वाली वजह

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक दंपति अपनी सारी संपत्ति अपने कुत्ते के नाम करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल बात ये है कि बरेली के रहने वाले दंपति पति और पत्नी किसान है, उनके कोई संतान नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने फैसला किया है कि वो अपनी सारी संपति खेत और घर अपने पालतू कुत्तों के नाम कर देंगे। जब से ये बात सामने आई है तभी से पूरे बरेली में इस खबर की चर्चा हो रही है। किसान दंपति बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बोहित गांव के रहने वाले हैं।

Bareilly Clash: बरेली में दो छात्रों के आपत्तिजनक पोस्ट जमकर पर बवाल, आक्रोशित भीड़ ने छात्र के घर और थाने को घेरा, जानें पूरा मामला

किसान दंपति की नहीं है कोई संतान

किसान दंपति का ऐसा कहना है कि, उनकी कोई संतान नहीं है और वह इन दोनों कुत्तों को ही अपनी संतान मानते हैं। दंपति ने अपने पालतू कुत्ते का नाम भूरा और लालू रखा है। किसान की पत्नी रेणू ने बताया कि, उनके पति खेती-बाड़ी करते हैं। वह भी पति के साथ खेती-बाड़ी में उनका सहयोग करती है। ये दोनों ही अपने पालतू कुत्तों से ज्यादा प्यार करते हैं।

छेड़छाड़ की शिकार छात्रा की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने शव रखकर हाईवे किया जाम, पुलिस से भी धक्कामुक्की

रेणू के अनुसार, गांव में ही एक फीमेल डॉग ने पिछले साल दो कुत्ते के बच्चे को जन्म दिया था। दोनों बच्चों को उनके पति अपने घर ले आएं। दंपति का कहना है कि, दोनों कुत्ते उनके लिए बहुत ही भाग्यशाली हैं। रेणू ने कहा कि वह दोनों कुत्तों को बहुत प्यार करती है. पति-पत्नी का कहना है कि, संतान न होने की वजह से रिश्तेदार उनकी संपत्ति पर बुरी नजर रखते हैं। जिसकी वजह से वो अपनी पूरी संपत्ति दोनों कुत्तों के नाम करने का फैसला किया है।

Air Pollution से हो रही, इन 5 बीमारियों की दस्तक, ऐसे करें बचाव

बता दें कि जब दोनों कुत्ते एक साल हुए तो दंपति ने उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था और परिवार के साथ साथ गांव वालों को भी बुलाया था। सभी की मौजूदगी में केक भी काटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *