उत्तर प्रदेश के बरेली से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक पत्नी भैया दूज पर मायके जाना चाहती थी। लेकिन पति ने गुस्से में आकर खुरपी से गला काट मौत के घाट उतार दिया। पत्नी का कसूर इतना था कि, वह भैया दूज पर मायके जाने की जिद कर रही थी। इसी पर पति आपा खो बैठा और उसने बेरहमी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के देलीपुर गांव के रहने वाले रामेश्वर मौर्य की शादी 2014 में शेखूपुर (अलीगंज) की सीमा से हुई थी और उनके दो बेटे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि, रामेश्वर अपनी पत्नी सीमा से आए-दिन झगड़ा किया करता था। सीमा ने भैया दूज पर अपने मायके जाने को कहा, इसी बात पर रामेश्वर आपा खो बैठा और पत्नी को मारा पीटा उसके बाद खुरपी से गला काटकर हत्या कर दी।
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला। एसपी मुकेश चंद्र ने बताया कि, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनो शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि, भैया दूज पर सीमा मायके जाना चाहती थी। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ था। मामले में गुस्से में पत्नी की जान लेने के बाद पति द्वारा खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है।