Breaking News

महंगा हो गया बरेली से लखनऊ का सफर, बढ़ गया रोडवेज का किराया

Bareilly News: बरेली जिले से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का सफर अब महंगा हो गया है। रोडवेज ने 12 रुपये किराया बढ़ाया है। इसकी वजह बरेली से लखनऊ तक पड़ने वाले टोल टैक्स हैं।

बरेली से 268 किलोमीटर दूर है लखनऊ

बरेली, दिल्ली और लखनऊ के मध्य में है। बरेली से लखनऊ की दूरी 268 किलोमीटर है। रोडवेज की जनरल बस का किराया 309 रुपये और राजधानी बस का किराया 403 रुपये है। बरेली लखनऊ के बीच अब फरीदपुर, सीतापुर और इटौंजा में एनएचआई ने टोल प्लाजा लगाकर टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। वहीं शुक्रवार से मैगलगंज में भी टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई। टोल पर बस के लिए एक ओर से 435 और आने-जाने के लिए 650 रुपये रुपये लिए जा रहे हैं।

टोल टैक्स की वजह से बढ़ाना पड़ा किराया

इस मामले में रोडवेज के एआरएम अरुण कुमार बाजपेई ने बताया कि रविवार से बरेली और लखनऊ के बीच रोडवेज का किराया 12 रुपये टिकट पर बढ़ा दिया गया है। रोडवेज बसों को बरेली से लखनऊ जाने में टोल टैक्स देना पड़ता है इस वजह से किराया बढ़ाना पड़ा। बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *