Breaking News

Bareli: दहेज में बुलेट न मिलने पर विवाहिता को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

Bareli News: बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज में बुलेट न मिलने से नाराज पति ने परिवार की मदद से अपनी पत्नी को जिंदा जला डाला. गंभीर रूप से जली पत्नी को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. पुलिस ने शिकायत पर घटना को अंजाम देने वाले 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी सास और जेठानी को गिरफ्तार किया है.

घटना बरेली जिले के देवरनिया कस्बे की है. यहां के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले आरिफ का निकाह कस्बा बहेड़ी के मोहल्ला सुखोई नगर के रहने वाली सुरमीत पुत्री नसीर अहमद से 15 जून 2020 को हुआ था. इनका रिश्ता देवरनिया के ही रहने वाले जाबिर ने तय कराया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे.

पंचायतों के बाद भी अड़े रहे ससुराली
नसीर अहमद का कहना है कि कई बार इसको लेकर पंचायत बैठी, लेकिन आरोपी अपनी जिद पर अड़े रहे. उन्होंने 1 लाख रुपये व नया फर्नीचर बनवाकर दिया था. इसके बावजूद भी आरोपी लगातार डिमांड करते रहे. उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनकी बेटी को ससुरालियों ने तेल डालकर आग लगा दी है. खबर सुनकर वो लोग बेटी की ससुराल पहुंचे. उन्होंने बेटी को गंभीर हालत में नर्सिग होम में भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया.

वीडियो हो रहा वायरल
विवाहिता की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में वह अपने भाई का नाम लेकर खुद को बचाने की बात कर रही है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने बेटी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने पति आरिफ, ससुर अलीसेन, सास नन्ही, जेठ अबरार, जेठानी अफसाना, तस्लीम, राजदा, रहीस मियां, हसन, तालिब, अंजुम, खलील, इमरान, इरफान, जाबिर पर मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले में इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर 16 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *