बॉलीवुड के जाने माने और मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आज 48 साल की हो गए हैं। उनका जन्म 10 सितंबर 1972 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। फिल्म निर्देशक के तौर पर उनके कैरियर की शुरूआत साल 2003 में फिल्म ‘पांच’ से हुई थी। उन्होंने ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘अगली’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘मनमर्जिया’ सहित कई फिल्में बनाईं हैं।
फिल्म बनाने के साथ अनुराग की अपनी लव-लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। यूं तो उन्होंने दो-दो शादियां की लेकिन किसी से भी उऩका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया।
अनुराग (Anurag Kashyap) ने साल 2003 में आरती बजाज से शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी भी है। साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने 2011 में कल्कि से शादी की लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा टिक नहीं पाया और 2015 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
ल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) से अलग होने के बाद 48 साल के अनुराग कश्यप ने उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाली लड़की शुभ्रा शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों साल 2015 से ही रिलेशन में हैं। उस वक्त शुभ्रा की उम्र सिर्फ 21 साल थी। फिलहाल अब वो 26 साल की हो चुकी हैं। अनुराग और शुभ्रा ने ये बात सालों तक छिपा कर रखी, लेकिन साल 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने अपने अफेयर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था- ‘सभी को प्यार करने का अधिकार है। मैं प्यार की बहुत कद्र करता हूं फिर चाहे उम्र 90 साल की ही क्यों न हो।
यही नहीं उन्होने 2007 में उनकी फिल्म ब्लैक फ्राइडे आई। ये फिल्म भी काफी कॉन्ट्रोवर्सियल रही। इसके बाद उन्होंने देव डी, बॉम्बे टॉकीज, अगली, बॉम्बे वेलवेट और रमन राघव 2.0 जैसी फिल्में बनाईं।

उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनकी फिल्मों से जुड़े अब तक के कुछ बेहतरीन डायलॉग
1. साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ का डायलॉग ‘बाप का, भाई का, दादा का सबका बदला लेगा तेरा फैजल‘ सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ काफी वायरल हुआ.
2. अनुराग की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ के कई डायलॉग्स फेमस हुए जिसमें एक डायलॉग ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा‘ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुआ.
3. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ का एक और डायलॉग ‘ये वासेपुर है. यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपनी इज्जत बचाता है‘ काफी फेमस हुआ.
4. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर‘ का डायलॉग ‘इतना गोली मारते कि आपका ड्राइवर भी खाली खोका बेचकर रईस बन जाता अगला‘ फेमस डायलॉग की लिस्ट में से एक है.
5. अनुराग कश्यप की जानी मानी फिल्मों के फेमस डायलॉग में से एक डायलॉग ‘गुलाल‘ फिल्म से है- ‘वो इस टाइप का आदमी है जिसका अपनी बीवी के साथ भी नाजायज संबंध है.