Breaking News

झोलछाप डॉक्टरी करने वाले बीडीसी की सरेराह हत्या..

रिपोर्ट-अनूप पांडेय

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगाँव थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में कथित डाक्टरी का धंधा करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य की शुक्रवार रात घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह होने पर ग्रामीणों द्वारा घर वालों को सूचना दी गयी। जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल बता दें कि हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम हरदासपुर के बाहर थाना इमलिया सुल्तानपुर के ग्राम मातिनपुर मजरा फत्तेपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद झोलाछाप डाक्टरी का भी धंधा करते थे। वह शुक्रवार को किसी को दवा देने के बहाने हरदासपुर गए थे। जहां से संतोष सिंह अपनी मोटरसाइकिल से देर रात घर वापस आ रहे थे। तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक के भाई रणधीर सिंह ने बताया कि संतोंष सिंह एक फोन काल पर राम स्वरूप की पत्नी को पायल दिलाने के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे राम स्वरूप के घर हरदासपुर गए थे। जहां से वह देर रात वापस घर को जा रहे थे। मृतक के भाई अजय पाल ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही मैसर खाँ पुत्र छोटे खाँ, छोटे खाँ पुत्र छेद्दा खाँ निवासी मातिनपुर मजरा फत्तेपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर व राम स्वरूप पुत्र मैकू निवासी हरदासपुर, जसविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी मुमताजपुर थाना हरगाँव को नामजद करते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने बताया कि सुबह हरदासपुर के लोगों के द्वारा संतोष सिंह की हत्या की सूचना मिली तब घटनास्थल पहुँच कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय व थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्र मय एसओजी टीम व फोरेंसिक टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि घटना की तफ्तीश हेतु चार टीमों को लगाया गया है। स्वाट टीम को भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया है। फौरी कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और शेष अभियुक्तों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।