Breaking News

सावधान ‘Whatsapp’ का करते है इस्तेमाल तो पड़ सकते है बढ़ी मुशीबत में, जानिए कैसे

सेक्सटॉर्शन गिरोह से जुड़ी युवती ने एलएलबी छात्र को व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर बातों में उलझाया। फिर अश्लील कॉल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर छात्र से 77 हजार रुपये वसूले गए। पीड़ित ने बीबीडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

30 मिनट में अश्लील वीडियो की दी जानकारी
बिहार चम्पारण निवासी छात्र के मुताबिक 30 सितंबर की रात 11.30 बजे अन्जान नम्बर से उसे वीडियो कॉल आयी। फोन रिसीव करने पर उसे दूसरी तरफ युवती नजर आई। जिसने कॉल शुरू होते ही कपड़े हटाने शुरू कर दिए। करीब 30 सेकेंड बाद कॉल कट गई। कुछ देर बाद युवती के नम्बर से दोबारा से कॉल आई। आरोपी ने छात्र को अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने की जानकारी दी। साथ ही एक अकाउंट नम्बर देते हुए रुपये जमा करने के लिए कहा।

पुलिस दर्ज किया मुकदमा
डर के कारण छात्र ने 77 हजार रुपये बताए गए खाते में भेज दिए। इसके बाद करीब 21 हजार रुपये और मांगे गए। मना करने पर आरोपी युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। सेक्सटॉर्शन से परेशान होकर छात्र बीबीडी कोतवाली पहुंचा। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के मुताबिक रंगदारी, धमकाने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

सतर्क रहे और दूसरे को भी सावधान करें
इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्सटॉर्शन गिरोह उत्तर प्रदेश में बहुत बड़े पैमाने पर चलाये जा रहे है। इसमें लड़कियों को मोहरा बना कर लोगो को फ़साने का काम किया जाता है। आजकल के युवा बहुत ही जल्द इस लुभावने एप के चक्कर में फस जाते है। किसी भी प्रकार का वीडियो काल रिसीव ना करें , जिसके बारे में आप नहीं जानते है उनसे दुरी बना कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *