Breaking News

मार देब ..गोली मार देब,, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की गुंडई का वीडिया हुआ वायरल

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में ये कैसा कानून का राज है…हाथ में बन्दूक और धरातल पर गुंडा राज है…. बंदूक तानकर हमलावर धमकी दे रहा है मार देब …. गोली मार देब….आपको बता दे सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है की दबंगों द्वारा पुरे परिवार को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। हैरान करने वाली बात है की बन्दूक की नोक दहशत फैलाने वाला शख्स खुद को सत्ता धारी पार्टी भाजपा का नेता बता रहा है। फिलहाल गुंडई का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु की है…..देखें वीडियो


दरअसल पुरा मामला है सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना इलाके के महमूदपुर गॉव का है जहां महमूदपुर की प्रधानी संतोष सिंह के घर में है. यही वजह है जो संतोष सिंह महमूदपुर में अपना कानून चलाना चाहता है. जो भी विरोध करता है। संतोष सिंह उसका बुरा हाल कर देता है. संतोष सिंह वही शख्स है जो बन्दूक तान कर बोल रहा है मार देब..गोली मार देव.,,, वायरल वीडियो में सुल्तानपुर में गुंडा राज की झांकी साफ साफ देखि जा सकती है।

बहरहाल अब पुलिस का एक्शन हो चुका है..पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर गुंडई करने वालों की खबर ली जा रही है।

आपको बता दे की अभी हाल फिलहाल में सुल्तानपुर जनपद का ही एक और वीडियो वायरल हुआ था. वारदात कुड़वार थाना इलाके की थी। वीडियो में
भाजपा नेता तमंचा तानकर अपने गुर्गों से विरोधी को सडक पर पिटवा रहा है . इस मामले में भी पुलिस ने क्विक एक्शन लिया है. मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. लेकिन भाजपा का नेता अभी पुलिस की पकड़ से दूर है..फिलहाल भाजपा नेताओं की टाइट गुंडई से सुल्तानपुर की पुलिस फुल टेंशन में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *