ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट और मल्टी टास्किंग स्टाॅफ सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन नौकरियों के लिए कंपनी की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये पद केंद्र सरकार के अस्पताल (दिल्ली और एनसीआर) में भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 23 नवंबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फाॅर्म भर सकते हैं।
कंपनी ने कुल 110 खाली पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। कुल पदों में जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के 1 पद, एमटीएस के 18, डीईओ के 28, टेक्नोलॉजिस्ट (ओटी) के 8, पीसीएम के 1,ईएमटी के 36, चालक के 4, एमएलटी के 8, पीसीसी के 3, रेडियोग्राफर के 2 और लैब अटेंडेंट के 1 पद खाली हैं।
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट पदों के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही कैंडिडेट्स के पास फिजियोथेरेपी में डिग्री होनी चाहिए। वहीं एमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
उम्र सीमा – कुछ पदों के लिए 35 वर्ष तो कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट besil.com पर जाएं और Careers टैब पर क्लिक करें।
अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन फाॅर्म पर क्लिक करें।
सभी विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन करें।
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।