Breaking News

Kanpur की लुटेरी दुल्हन, इनकम टैक्स अधिकारी बन सिपाही से की शादी; 4 लोगों को बनाया अपना शिकार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे शादी और लूटपाट करने वाली फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को पुलिस ने धर दबोचा है. मामला शहर के पॉश इलाके काकादेव का है. यहां की रहने वाली लुटेरी दुल्हन की कहानी सुनकर हर कोई हैरान रह गया. लुटेरी दुल्हन ने एक-दो नहीं बल्कि चार लोगों को अपना शिकार बनाया है. उनसे अब तक लाखों रुपए ऐंठ चुकी है.

जानकारी के मुताबिक शहर के फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र गौतम की फेसबुक के माध्यम से शिवांगी सिसोदिया नामक युवती से दोस्ती हुई. इस दौरान युवती ने अपने आप को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया. 10 फरवरी 2021 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के थोड़े समय बाद ही युवती की सच्चाई सिपाही के सामने आने लगी.

साथ ही साथ उसके फर्जी आयकर अधिकारी होने का भी खुलासा हुआ. इसके बाद लुटेरी दुल्हन ने सिपाही को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और उससे लाखों रुपए ऐंठती रही. इधर, कांस्टेबल ने जब शिवानी सिसोदिया के बारे में छानबीन शुरू की तो परत दर परत मामला खुलता गया.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
सिपाही ने अपने साथ हुई ठगी की वारदात के बारे में अपने आला अफसर को जानकारी दी. पुलिस ने जाल बिछाते हुए लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को युवती के पास से कई फर्जी आईडी और कागजात बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि युवती और उसके गैंग से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

महिला ने पुलिस को भी दी फर्जी जानकारी
महिला द्वारा कांस्टेबल को जो जानकारी दी गई वह भी पूरी तरह से फर्जी निकली है. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह मूल रूप से झांसी की रहने वाली है. अलग-अलग माध्यमों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर शादी करती थी और उनसे लाखों रुपए ठग लेती थी.

किराए के लोगों को महिला बताती थी परिवार का सदस्य
इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन बकायदे किराए पर ले गए लोगों को अपना परिवार का बताकर लोगों से मिलवाती थी, ताकि किसी को भी उस पर शक न हो. इधर, पुलिस कमिश्नर ने सिपाही द्वारा फर्जी आयकर अफसर के खिलाफ दिए गए सबूतों के आधार पर नजीराबाद पुलिस को कार्रवाई की निर्देश दिए. धोखाधड़ी रंगदारी मांगने जान से मारने की धमकी देने और बगैर तलाक दूसरी शादी करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है की जांच के दौरान जो भी अन्य लोग दोषी पाए जाएंगे. उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *