मथुरा: एक नई नवेली दुल्हन ने शादी की पहली रात ससुराल वालों को दूध पिलाकर लाखों का चूना लगा दिया। पूरा मामला मथुरा सुरीर थाना क्षेत्र के परसोती गढ़ी गांव का है, जहां रहने वाले कन्हैयालाल की शादी नहीं हो रही थी जिससे वो काफी परेशान था। तभी एक बिचौलिये छिद्दी के जरिए महोबा जिले की कल्पना नाम की लड़की से शादी तय हुई।
19 फरवरी को कन्हैयालाल और कल्पना ने कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन लाल जोड़े में भाई को लेकर ससुराल पहुंची। रात में सोने से पहले दुल्हन ने घर के सभी लोगों को नशीली दवा डालकर दूध पिलाया। जिसके बाद सभी लोग सो गए…या यूं कह लें कि बेहोश हो गए।
अगले दिन 20 फरवरी को जब परिवार वाले जागे, तो घर का सारा कीमती सामान, जेवर और कैश सबकुछ गायब था। परिवार ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी…जिसके बाद से पुलिस आरोपी दुल्हन की तलाश में जुटी है।