कानपुर में फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा दे रेप करने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि युवक उसका अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सीटीएस बस्ती का है जहां के रहने वाले एक युवक ने पड़ोस की लड़की से पहले दोस्ती की और बाद में शादी का झांसा देकर उसका रेप कर दिया।
सीटीएस बस्ती की रहने वाली एक युवती के पास पड़ोस में रहने वाले ऋषि नामक लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट फेसबुक मई आई। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे से अपना दर्द सांझा करने लगे।
जब प्यार परवाना चढ़ा तो लड़के ऋषि ने लड़की से शादी करने की बात रखी, इसी दौरान वह दोनों लोग कई बार जगह जगह मिले। शादी का झांसा देकर ऋषि ने लड़की के साथ पिछले 10 महीने में कई बार रेप किया। कल रात भी उसने मुझे अकेला पा कर मेरा रपे करना चाहा था, लेकिन जब मैंने शोर मचाया तो वो भाग निकला।
वीडियो से करने लगा ब्लैकमेल
10 महीनों के शारीरिक शोषण के दौरान लड़के ऋषि ने उस लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। वायरल करने की धमकी दे रेप करता रहा। युवती गुरुवार को थाने में आरोपी ऋषि के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। ऋषि की तलाश में पुलिस ने दबिश देनी भी शुरू कर दी है।