Breaking News

बेलगाम हाथी ने मचाया सुल्तानपुर में हड़कंप..

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर ग्रामसभा के पूरे कुंजल तिवारी (सरपतहिया) के पास धनपतगंज-कुड़वार रोड़ पर मझारी की तरफ से आ रहा एक हाथी सुबह करीब दस बजे अचानक गुस्सा हो गया और हाथी की पीठ पर बैठे मुख्य पीलवान असलम को अपनी पीठ से उठाकर नीचे जमीन पर फेंक दिया। साथी पीलवानों की मदद से अशलम की जान तो बच गई है,हाथ पैर में चोटें आई हैं जिन्हें हाथी की नजर से बचा कर एक थोड़ी देर के लिए एक घर पर छुपाया गया। उसके बाद उसे इलाज कराने हेतु अस्पताल भेज दिया गया। साथी पीलवान हाथी को काबू करने में जी जान से जुटे हुए हैं लेकिन उनका सारा प्रयास असफल दिखता नजर आया, सुरक्षा की दृष्टि से कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डे़य पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय डाक्टरों की टीम मौके पर मौजूद हैं। गुस्साई हाथी ने कई पेड़ों को उखाड़ फेंका,लगे हैंडपंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

बताया जा रहा है मझारी निवासी साधू यादव की सड़क के किनारे खड़ी बाइक को भी उठा कर जमीन पर पटककर पैर से दबा कर तोड़ दिया है। हाथी अलीगंज क्षेत्र के देवलपुर, लंगड़ी गांव के रहने वाले राम चन्द्र यादव (रि०फौजी) ने इस हाथी को एक साल पहले 51लाख रुपए में खरीदा था। हाथी मालिक राम चन्द्र यादव ने बताया कि गुस्साई हाथी हमारा भी कहना नहीं मान रही है, दूसरे पीलवानों को बुलाया गया है शायद काबू में किया जा सके। इस संदर्भ में मौके पर मौजूद वनाधिकारी इंद्रजीत मिश्रा से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि मौके पर रेस्क्यू करने के लिए संसाधनों का अभाव है, देखते हैं काबू में यदि नहीं आता है तो लखनऊ की रेस्क्यू टीम से संपर्क किया जाएगा। फिलहाल मौके पर हाथी एकदम शांत खड़ा दिखाई दे रहा है। बाधित भण्ड़रा फीडर की विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई है। संबंधित विद्युत कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं।