Breaking News

सपा का बड़ा आरोप, तरबगंज में एसडीएम घर में घुसकर कह रहे भाजपा को वोट दो,नहीं तो,,,

अयोध्या की बीकापुर विधानसभा 274 के बूथ संख्या 280 पर बीजेपी के 20 से 30 लोग बूथ के बाहर खड़े होकर मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।

भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव

समाजवादी पार्टी ने शिकायत की है कि बहराइच की मटेरा विधानसभा 284 के बूथ संख्या 219 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 367, 368 पर फर्जी वोट डलवाने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने संज्ञान लेने की अपील की है।