Breaking News

अजब - गजब : बलिया में सामूहिक विवाह योजना में बड़ा खेल, बिना दूल्हे के दुल्हनों की करा दी गई शादी

अजब – गजब : बलिया में सामूहिक विवाह योजना में बड़ा खेल, बिना दूल्हे के दुल्हनों की करा दी गई शादी

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बेहद ही हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है। यहां ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हो रही शादी में दुल्हन की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि उतने दूल्हे ही नहीं मिल पाए। फिर क्या था, जो वरमाला लड़के को डालनी थी, वो दुल्हनों ने खुद ही अपने गले में डाल लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लाइन से खड़ी कई दुल्हनें खुद को ही वरमाला पहना रही हैं।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीते 25 जनवरी का है। वहीं, समारोह को देखने गए एक युवक ने बताया कि वह शादी देखने के लिए गया था। लेकिन शादी समारोह आयोजित कर रहे कुछ लोगों ने उसे जबरन दूल्हा बनाकर शादी के लिए बैठा दिया। युवक ने बताया कि उससे यह कहा गया था कि शादी में बैठने के लिए दो से तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। घटना के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी जोड़ों को कुछ धनराशि भी दी जानी थी, लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हक्का-बक्का रह गया है। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कहा कि मामले की जांच पूरी हो जाने तक धनराशि रोक दी गई है।

जांच के लिए 20 सदस्यों की टीम गठित

मामले की जांच के लिए 20 सदस्यों की टीम बनाई गई है। अभी तक कि जांच में आठ लोग अपात्र पाए गए हैं। यानी कि शादी के लिए वह योग्य ही नहीं थे। जिला प्रशासन ने कहा कि जो भी अपात्र पाए जाएंगे, उनसे रिकवरी भी की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

वहीं मामले को लेकर बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने भी अपनी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी इसके पीछे हैं या जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के साथ हुए एक खिलवाड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *