Breaking News

राघव चड्ढा को बड़ी राहत, 115 दिन बाद निलंबन हुआ रद्द

राघव चड्ढा को बड़ी राहत, 115 दिन बाद निलंबन हुआ रद्द

आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद राघव चड्ढा को आज सोमवार को बड़ी राहत मिली है। उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है। राघव चड्ढा ने खुद एक्स पर ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है। मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है।

राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। मैं अपने निलंबन को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया…सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है…मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।

11 अगस्त को इस वजह से किया खा निलंबित

बता दें कि राघव चड्ढा को दिल्ली में केंद्रीय कैडर के अधिकारियों की तैनाती और तबादलों के मुद्दे पर बनाए कानून पर कुछ सदस्यों का समर्थन पत्र के बाद निलंबित कर दिया था। गौरतलब है कि पत्र में जिन सदस्यों के नाम लिखे गए थे उनमें से कुछ ने बिना सहमति के उनका नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी। चड्ढा पर फर्जीवाड़ा कर सांसदों के विशेषाधिकार हनन करने का आरोप लगा था। इसको लेकर राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा था।

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है। निलंबन रद्द होने के बाद आप नेता सत्र में हिस्सा ले सकेंगे। सोमवार को राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई, जिसके बाद राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल करने का फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *