उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में चोरों ने हनुमान मंदिर को अपना निशाना बनाया। जहाँ बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर वहाँ का सामान ले कर भाग गये। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
दरअसल मामला है अमेठी जिले के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर का। जहाँ चोरों ने बीती रात हनुमान मंदिर को अपना निशाना बनाया। जिले में आऐ दिन लगातार चोरियां हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, दानपात्र से लगभग 20 हजार रुपये उड़ाए, और साथ ही विद्युत सप्लाई यंत्र भी उठा ले गये। यहाँ करीब एक साल पहले इसी मंदिर में चोरी एक बार पहले भी हो चुकी है। अब चोरों ने एक बार फिर इसी मंदिर को अपना निशाना बना लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।