शार्दुल पंडित बिग बॉस से बाहर आने के बाद से घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स का सच बता रहे हैं। हाल ही में जान कुमार सानू के बाद शार्दुल ने कविता कौशिक को लेकर अपनी बात रखी है। शार्दुल कहते हैं, कविता रोज मेरे पीछे पड़ जाती थीं कि शार्दुल नहाकर आ, नहाकर तू ऋतिक रोशन जैसा लगता है। देखो लड़े तो हम हैं और बाहर आकर लड़ेंगे। हाल ही के एक एपिसोड में मैंने उन्हें रोते हुए देखा और वह कह रही थीं कि बिग बॉस मुझे घर से बाहर निकाल दो। तो अब समय आ गया है इनके बारे में सच बताने का।
दरअसल शार्दुल बोलते हैं, ‘वैसे बता दूं कि कविता दिल की बुरी नहीं हैं। वह खाना अच्छी बनाती हैं और पूछती भी थीं कि और खाएगा? और रॉन (कविता कौशिक के पति रोनित बिसवास) तुम्हें बहुत याद करती हैं। अरे हां 4 चादर लेकर भी सोती हैं, इतनी क्या ठंड लगती है।’ इससे पहले खोली थी जान की पोल इससे पहले जान की पोल खोलते हुए शार्दुन ने कहा था, ‘जब मैंने कहा कि मैं जान कुमार सानू को लेकर खुलासा करूंगा तो उनके अकाउंट से मुझे मैसेज आया कि आशा है कि ये खुलासा स्वीट हो। अरे क्यूं भई आपने क्या मेरा बिजली का बिल भरना है? किराया भरना है?’
इसे भी पढ़े: बाहुबली बनेगें अब आदिपुरुष, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
शार्दुल ने आगे कहा था, ‘जान कुमार सानू बहुत प्यारे इंसान हैं। बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन जैसे ही घर की लाइट बंद होती है जान अपना एक हाथ उठाते हैं और खुजली करने लगते हैं 7 मिनट तक लगातार। इसके गवाह हैं मैं, पवित्रा पुनिया, एजाज खान और निक्की तंबोली भी। अब ये खुलासा आपको सही लगे या खराब मुझे क्या। मुझे तो बस बताना था।’