पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को पिछले कई सालों से ‘बिग बॉस’ ऑफर हो रहा है। बिग बॉस के सीजन 17 में उनकी एंट्री अंकिता के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज थी। दरअसल अंकिता ने अपने बिजनेसमैन पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश किया है। विक्की इस शो के बहुत बड़े फैन हैं। हाल ही में अंकिता ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और फिरोजा खान के साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई सारी बातें साझा की।
अंकिता ने कहा कि, वो अपने पति विक्की जैन की वजह से ही इस साल ‘बिग बॉस’ करने के लिए तैयार हुईं हैं। उन्होंने कहा कि विक्की ने हमेशा ‘बिग बॉस’ देखा है और वो इसका हिस्सा बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस साल शो का हिस्सा बनने का फैसला किया क्योंकि वे अगले साल बेबी की प्लानिंग कर सकते हैं।
एक तरफ जहां अंकिता ने अपने साथियों के साथ विक्की के बारे में बात करते हुए परिवार शुरू करने की योजना साझा की, वही दूसरी और बिग बॉस के घर में इस मशहूर जोड़ी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल अंकिता और विक्की दोनों बिग बॉस के घर में पूरी तरह से अलग खेल खेल रहे हैं। जो घरवाले अंकिता को पसंद हैं, वो विक्की को पसंद नहीं और जो घरवाले विक्की को पसंद हैं, उन्हें अंकिता बिल्कुल भी पसंद नहीं करती। यही वजह है कि कई बार अंकिता, पति के साथ होते हुए भी ‘अकेलापन’ महसूस करती हैं।
इस बारे में विक्की से बातचीत करते हुए पत्नी अंकिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि तुम्हे मेरा साथ देना चाहिए। विक्की ने भी उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि, वो उनके साथ ही हैं, लेकिन उन्हें ये भी पता है कि इस खेल को वो किस तरह से खेलना चाहेंगे।