Breaking News

Bigg Boss 17: सना खान की चीटिंग का मन्नारा -मुनव्वर को फायदा, गुस्से से लाल हुईं अंकिता लोखंडे

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ में पिछले तीन हफ्तों से अपना कमाल न दिखा पाई वकील सना रईस खान घर से बाहर होने के डर से अचानक एक्टिव हो गईं हैं. हाल ही में राशन टास्क के दौरान ‘टीम दम’ और ‘टीम दिल’ को धोखा देते हुए सना ने मुनव्वर की टीम को टास्क जीतने में मदद की. अब सना की होशियारी के चलते न तो उन्हें और उनके कमरे को बिग बॉस की तरफ से राशन मिलेगा और न ही टीवी की मशहूर जोड़ी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की टीम दिल को. बिग बॉस ने घोषित किया कि कंटेस्टेंट्स की बेवकूफी के चलते, वो टीम दिल और टीम दम को सिर्फ ‘बेसिक खाना’ देंगे.

दरअसल ‘बिग बॉस’ में दी गई टास्क के मुताबिक अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा को उनके हाथों में दी गई प्रॉपर्टी को पकड़कर खड़े रहना था और इस टास्क के तहत अंकिता-मन्नारा दोनों गार्डन एरिया में एक बोर्ड लेकर खड़ी थीं, उस दौरान मन्नारा के हाथ की प्रॉपर्टी एक बार नीचे की तरफ गई, लेकिन सुबह अंकिता लोखंडे से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए सना ने मन्नारा चोपड़ा के हित में फैसला सुनाया.

अंकिता को आया गुस्सा

सना के इस फैसले के चलते, ‘बिग बॉस‘ ने टीम दिमाग को स्टोर रूम से राशन लाने के लिए महज 2 मिनट दिए. इस दौरान मुनव्वर के साथ बदतमीजी करने वाले अभिषेक कुमार को डांट लगाते हुए बिग बॉस ने कहा कि टास्क समझाने से पहले ही, शुरू हुईं उनकी बातों की वजह से ये टास्क अभी रद्द किया जाता है. इसके साथ साथ उन्होंने ये भी घोषणा की कि टीम दिमाग के अलावा अब कोई भी खिलाड़ी नए लग्जरी बजट का हकदार नहीं होगा. सना की हरकत से अंकिता काफी नाराज नजर आईं, गुस्से से लाल अंकिता ने सना पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने विक्की-अंकिता से बदला लेने के लिए मन्नारा को इस टास्क का विनर बनाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *