Breaking News

Bigg Boss 17: कौन है मास्टरमाइंड विक्की जैन, सुशांत सिंह राजपूत से क्या है कनेक्शन

Bigg Boss 17 Vicky Jain: टीवी का फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। घरवाले हर रोज कोई न कोई ड्रामा करते नजर आ रहे हैं। शो को शुरू हुए 12 दिन ही हुए हैं और सभी कंटेस्टेंट्स ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सभी घरवाले एक दूसरे पर आरोप लगाते और लड़ाई करते नजर आ रहे हैं। इस शो में इस बार कई जाने माने सेलेब्स और यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया है जिनमें से एक एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बिजनेसमैन पति विक्की जैन भी हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में इस बार अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही है।

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच अनबन शो के शुरुआत से ही विक्की जैन और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे के बीच अनबन देखी जा रही है। विक्की जैन अक्सर अपनी पत्नी अंकिता से बुरा बर्ताव करते नजर आ रहे हैं। शो के एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की से कहा था कि वह खुद को काफी अकेला महसूस कर रही हैं। उन्हें लगता है कि विकी गेम में उनका साथ नहीं दे रहे हैं। इस पर विकी जैन ने अंकिता को डांट लगा दी थी।

विक्की जैन को लोगों ने कहा मास्टरमाइंड पति विकी जैन के इस बुरे बर्ताव के बाद अंकिता काफी इमोशनल हो गई थीं और शो में ही वह फूट फूटकर रोई थीं। इस पर विक्की जैन ने अंकिता से कहा था कि शो में आई हो अपना गेम खेलो। मुझे बार बार परेशान मत करो। अपने गेम पर ध्यान दो। इसके बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर विक्की जैन को मास्टरमाइंड कहना शुरू कर दिया। ट्विटर (एक्स) पर भी

अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 में की थी शादी आपको बता दें कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर विक्की जैन से दिसंबर 2021 में शादी कर ली थी। विक्की जैन मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं और वह एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। विक्की जैन का परिवार कोयले के बिजनेस के साथ जुड़ा हुआ है। पढ़ाई पूरी करने के बाद विक्की जैन ने परिवार का बिजनेस संभालना शुरू कर दिया। वह साल 2008 में ‘महावीर कोल वॉशरीज प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के एमडी बन गए।

महावीर इंस्पायर ग्रुप के को-ओनर हैं विक्की जैन

विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के को-ओनर भी हैं। ये ग्रुप कोयले, वॉशरी, पावर प्लांट, रियल एस्टेट और डायमंड तक का कारोबार करता है। इसके अलावा विक्की जैन बॉक्स क्रिकेट लीग टीम ‘मुंबई टाइगर्स’ के को-ओनर हैं। आपको बता दें कि विक्की जैन की पत्नी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने एकसाथ टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

विक्की जैन और सुशांत सिंह राजपूत का कनेक्शन

विक्की जैन भी पिछले कई सालों से अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत को जानते थे। तीनों एक समय पर दोस्त हुआ करते थे। इनका एक ग्रुप था जो कि ट्रेवलिंग से लेकर पार्टीज तक करता था। कहा जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद से अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को बिल्कुल समय नहीं दे पाते थे। फिल्मों में बिजी होने की वजह से सुशांत गर्लफ्रेंड अंकिता से दूर रहने लगे थे। ऐसे में कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट करने लगे थे और अंकिता लोखंडे की जिंदगी में विक्की जैन की एंट्री हो गई थी। बाद में जून 2020 में सुशांत सिह राजपूत की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *