Bigg Boss OTT Winner 2: बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने खुद पर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया है. रेव पार्टी करने, विदेशी लड़कियों की सप्लाई करने और प्रतिबंधित सांपो को ज़हर के इस्तेमाल के मामले में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. केस दर्ज होने के बाद अब एल्विश ने वीडियो जारी कर के मामले में अपना पक्ष रखा है.
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर FIR दर्ज ,
गिरफ्तारी पर आया #BiggBossOTT2 विजेता का रिएक्शन
सफाई में बोले – मशहूर यूट्यूबर एल्विश : देखें वीडियो #ElvishArmy #ElvishYadav #RaveParty #snake #BigBoss #नोएडापुलिस pic.twitter.com/hPYRBzdRSc
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) November 3, 2023
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने एल्विश यादव को फरार बताया. इसके बाद एल्विश ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, “मैं सुबह उठा और मैंने देखा कि मेरे खिलाफ देशभर में कैसी कैसी न्यूज़ फैल रही है. एल्विश यादव अरेस्ट हो गए. एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे ऐसे पकड़े गए. ये सब मेरे खिलाफ फैल रही है. मेरे खिलाफ जितने भी आरोप लगे हैं बेबुनियाद हैं और सभी फेक हैं.”
खुद पर लगे गंभीर आरोपों पर एल्विश यादव ने कहा कि आरोपों में एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं मामले में यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं.” उन्होंने प्रशासन और यूपी सरकार से अपील की है कि अगर इन चीज़ों में उनके शामिल होने की एक फीसदी भी सबूत मिलते हैं तो वो इन चीज़ों की सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.
एल्विश यादव ने कहा कि जो भी इल्जाम लगे हैं उनसे मेरा दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो वो इसकी पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.