Breaking News

Mahesh Bhatt

फिर विवादों में Mahesh Bhatt, Manisha Rani को लगाया गले फिर किया…’, पिता पर लगे आरोपों पर बौखलाईं Pooja Bhatt

विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन खत्म हो चुका है। इस सीजन के विनर एल्विश यादव बने हैं। बिग बॉस ओटीटी जरूर खत्म हो गया है लेकिन इससे जुड़े विवाद आज भी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल बात ये है कि, कुछ दिनों पहले फैमिली वीक के दौरान पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को स्पोर्ट करने उनके पिता और बॉलीवुड के डायरेक्टर फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एंट्री की थी। बस फिर क्या था महेश भट्ट के आते ही बिग बॉस के घर में विवाद होने लगे। सिर्फ इतना ही नहीं बिग बॉस ओटीटी के दर्शकों ने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) पर कई तरह के बड़े आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि, महेश भट्ट ने मनीषा रानी और बेबीका के साथ गलत व्यवहार किया है। दर्शकों का कहना था की महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने मनीषा और बेबीका को गलत तरह से छुआ है। जिस पर पहले ही खूब बवाल मच चुका है।

पूजा भट्ट ने दी सफाई

हालांकि अब इस मामले में महेश भट्ट का तो नहीं लेकिन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का बयान जरूर सामने आया है। पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने के बाद सफाई पेश करते हुए कहा कि, ये लोगों की गलत सोच हैं। पूजा भट्ट ने बताया कि, बिग बॉस के घर में महेश भट्ट उनसे मिलने के लिए आए थे, लेकिन वे उनके साथ ज्यादा समय नहीं बीता पाई और मनीषा ने खुद ही महेश भट्ट के साथ समय बिताने की इच्छा जाहीर की थी।

ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि, वो हर किसी को सफाइ्र देने के लिए नहीं हैं। अगर हम बात करें पूजा भट्ट की तो वो भी बिग बॉस ओटीटी में बतौर प्रतियोगी शामिल हुई थी उन्होंने काफी अच्छा खेला लेकिन विनर एल्विश यादव बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *