Breaking News

bihar aurangabad 4 female friends eat poison

औरंगाबाद में प्यार में 4 सहेलियों ने एक साथ खा लिया सल्फास, एक की हुई मौत

बिहार के औरंगाबाद में एक साथ चार सहेलियों ने जहर खा लिया जिसके बाद एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है। चार लड़कियों के एक साथ सल्फास खाने की घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है। आनन फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद से सटे झारखंड के हरिहरगंज ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद सबको औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन यहां इनकी स्थिति और गंभीर हो गई थी जिसके बाद चारों को मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार की है।

लड़कियों की पहचान नंदिनी, लक्की, रिया और पूनम के रूप में हुई है। ये सभी संडा की रहने वाली है। इलाज के दौरान जिस लड़की की मौत हुई है उसकी पहचान रिया के रूप में हुई है। चारों सहेलियों ने क्यों सल्फास खाया इसकी जानकारी नहीं होने की बात परिजन कह रहे हैं। ये सभी 18 से 20 साल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, जहर खाने से पहले इनकी आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई फिर सबने एक साथ सल्फास खा लिया। वहीं दबी जुबान में लोग प्रेम प्रसंग में जहर खाने की बात कह रहे हैं।

औरंगाबाद सदर अस्पताल में बच्चियों का इलाज करने वाले डॉ. उदय प्रकाश ने चारों सहेलियों के जहर खाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बच्चियों की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें मगघ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं मामले में पुलिस जांच करने की बात कह रही है।

इससे पहले 2022 में भी इस तरह की एक घटना सामने आई थी। तब औरंगाबाद जिले में 6 लड़कियों ने प्रेम प्रसंग में एक साथ जहर खा लिया था जिसके बाद चार लड़की की मौत हो गई थी। जिले के रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में एक लड़की ने प्रेम प्रसंग में जहर खा लिया था। इसके बाद उसकी पांच और सहेलियों ने एक के बाद एक जहर खा लिया। जहर खाने से तब चार सहेलियों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *