Breaking News

Bihar Blast Five Kids Injured kids play

Bihar: बम को गेंद समझ खेल रहे थे बच्चे, तभी हो गया ब्लास्ट…

बिहार के अररिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर बम के फटने से एक साथ पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा में आरडी नहर फाटक के पास का है, जहां पर कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। खबरों में बताया जा रहा है कि बच्चों को उजले रंग की एक गठरी में दो बम रखा हुआ मिला था, बच्चों ने उसे गेंद समझा और खेलने लगे। खेलने के दौरान ही अचानक बम फटा और पांच बच्चे घायल हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसमे एक बच्ची अख्तरी प्रवीण की हालत गम्भीर बताई जा रही है। बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अख्तरी प्रवीण के साथ चार और बच्चे घायल हुए हैं, जिनकी पहचान कालाबलुवा के 12 वर्षीय मोहम्मद अफजल, 16 वर्षीय सोनू कुमार, सात साल का साजिद नदाफ और 10 वर्षीय जुल्फ़राज के रूप में हुई है। इनका इलाज रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में चल रहा है जबकि अख्तरी प्रवीण को बेहतर इलाज के लिए अररिया भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। बम निरोधक दस्ते के पहुंचने पर दूसरे बम को डिफ्यूज कर दिया गया। इस हादसे के बाद एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, रोज की तरह 22 आरडी नहर फाटक के पास बच्चे भैंस और बकरी चराने गए थे और वहां खेल रहे थे। इस दौरान उन्हें नहर किनारे उजले रंग की गठरी मिली, जिसे उन्होंने गेंद समझा और खेलने लगे। इस दौरान एक बम विस्फोट हो गया और पांच बच्चे घायल हो गए। पुलिस अनुमान लगा रही है कि, पिछले दिनों काला बलुआ में जो डकैती कांड हुआ था शायद उसमें शामिल अपराधियों ने विस्फोटक पदार्थो को छिपाकर रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *