Breaking News

Nitish Kumar statement controversy apology

‘काहे नाराज हैं… सर’ पत्रकारों के सवाल पर CM Nitish Kumar ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन अब वायरल हो रहा जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले काफी समय से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए। आपको बता दे कि पिछले दिनों विधानसभा में उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसकी वजह से कई लोगों ने उनकी कड़ी निंदा की थी और वह खुद मीडिया से दूर हो गए थे। हालांकि अब एक बार फिर से नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे तो कुछ पत्रकारों ने पूछ लिया कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर? इस पर नीतीश कुमार ने कोई उत्तर तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने पूरी तरह झुककर पत्रकारों को प्रणाम किया।

इतना ही नहीं, इस दौरान जब उनके सुरक्षाकर्मी कैमरे के आगे आ गए तो उन्हें बगल हटाकर नीतीश कुमार पत्रकारों के आगे झुक कर सांकेतिक तौर पर आरती दिखाते हुए नजर आए. इसके बाद नीतीश कुमार बिना किसी सवाल का जवाब दिए अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गए। अब ऐसे में वहां मौजूद लोग ये सोचने लगे कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई जो नीतीश कुमार को मीडिया के आगे हाथ जोड़ना पड़ रहा है।

इससे पहले सीएम नीतीश का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो महावीर मंदिर में आरती के दौरान इधर-उधर देखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वो कुछ ढूंढ रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की अलग-अलग मौके पर उनके नेचर के विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिली है। हाल ही में महिलाओं और फिर जीतन राम मांझी के खिलाफ दिए गए बयान पर उनकी काफी किरकिरी भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *