बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पर रिश्ते में लगने वाले ससुर ने अपनी ही विधवा बहू की मांग दी। बहू की मांग भरना ससुर को भारी पड़ गया और पंचायत ने दोनों को इसके लिए तालिबानी सजा सुना दी। पहले तो पंचायत ने बहू और ससुर का सिर मुंडवाया और फिर पूरे गांव में घुमाया। सिर्फ इतना ही नहीं जब इससे मन नहीं भरा तो दोनों को गांव से बाहर निकाल दिया। इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मामला चर्चा में आया।
खबरों में बताया जा रहा है कि, करीब साल भर पहले एक महिला के पति की मौत हो जाती है। इसके बाद वह अपनी सास के साथ रह कर अपना और अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। महिला के पति की मौत के बाद से उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके घर आने-जाने लगा, जो रिश्ते में उसका ससुर था। विधवा महिला पर उसकी गलत नीयत थी, हालांकि महिला इसे कभी समझ नहीं पाई। गुरुवार 26 अक्टूबर को जब घर पर कोई नहीं था, तो वह उसके घर आया और जबरन उसकी मांग भर दी, उसने महिला से शादी करने की इच्छा जताई।
महिला ने जब समाज के सामने मांग भरने की बात कही, तो वह टाल-मटौल करने लगा। जिस पर विधवा महिला ने अपनी सास से ये बात बताई। इसके बाद गांव में खूब बबाल हुआ और इस पूरे प्रकरण पर पंचायत बैठाई गई। पंचायत में दोनों को सिर मुंडवा कर गांव घुमाने और पंचायत छोड़ने का फरमान सुनाया। पंचायत ने सास को भी गांव छोड़ने की बात कही। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थानेदार राजेश कुमार राकेश ने बताया कि, सिंदूर डालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने बताया कि, मौका देख शख्स मेरे घर पहुंचा। मुझे घर पर अकेला देख उसने मेरी मांग सिंदूर से भर दी। इसका मैंने विरोध किया और पूरे समाज के सामने मेरी मांग भरने की शर्त रखी तो वह टाल मटोल करने लगा।