उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार मिश्र ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समस्त स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
दरअसल उन्होंने अपने सम्बोधन में सरदार पटेल के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने एवं उनकी जीवन शैली एवं उनके आदर्शो को अपने में उतारें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गीता त्रिपाठी ,डॉ.अजय कुमार मिश्र, ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम को भी संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.कुवंर दिनकर प्रताप सिंह, डॉ.पवन कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।