Breaking News

Danish Ali blast bharat mata ki jay

जब ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने से भड़क गए थे दानिश अली, जमकर हुई थी नोकझोंक

बसपा के सांसद दानिश अली इन दिनों चर्चा में बने हुए है। दरअसल बात ये है कि शुक्रवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसकी वजह से कई सांसद और नेता भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी की कड़ी निंदा कर रहे हैं और इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। कई विपक्षी नेता दानिश अली के सर्मथन में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले दानिश अली उस वक्त चर्चा में आए थे और जब वो अमरोह में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान भाजपा के शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों के भारत माता की जय का नारा लगाया जा रहा था। इस वक्त दानिश अली भड़क गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली थी। हालांकि बाद में मामले को अधिकारियों ने शांत करवाया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमरोहा रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो रहा था। यहां पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों व जिलाध्यक्ष डॉ ऋषिपाल नागर समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे। बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान हरि सिंह ढिल्लों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। उस वक्त दानिश अली को काफी ज्यादा बुरा लगा था। उनको इतना ज्यादा बुरा लगा कि उन्होंने खड़े होकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ये देखकर कई लोग गुस्से में आ गए।इसके बाद दोनों तरफ से नोकझोंक शुरू हो गई।

उस वक्त दान‍िश अली का कहना था कि, यह भाजपा का निजी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरकारी कार्यक्रम है। यहां भाजपा ज‍िंदाबाद के भी नारे लगे। उन्‍होंने कहा क‍ि, प्रधानमंत्री ने यह स्टेशन भाजपा नहीं बल्कि, राष्ट्र को समर्पित किए हैं। ऐसे में पार्टी समर्थित नारे लगाना अनुचित है। जबकि ढिल्लों ने कहा कि, भारत माता का जयकारा लगाना उनका अधिकार है। इसका विरोध सहन नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *