Breaking News

अमेठी: पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने बुलाई बैठक

रिपोर्टर – मो० तौफीक

उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने है जिसको लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी शुरू हो गई है ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय गौरीगंज में जिला पंचायत के सभी वार्डों के सदस्य के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए।

बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि – यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक है । जिसमें सदस्य जिला पंचायत वार्ड एवं क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्य लोग ही बुलाए गए थे । सुधांशु शुक्ला हमारे जिला संगठन के महामंत्री के साथ-साथ जिला पंचायत चुनाव की तैयारी समिति के संयोजक भी हैं। इनको समय-समय पर पंचायत चुनाव की तैयारी के संबंध में जो दिशा निर्देश दिया जाता है। उसी के क्रम में आज एक बैठक बुलाई गई थी। इसके पहले भी मंडल स्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक प्रयागराज में हुई थी। जहाँ पर विस्तार से सभी निर्देश दिए गए थे । उसके बाद के आगे के निर्देश जो इनको दिए गए हैं । हमारा मकसद है कि हम लोग पूरी ताकत और इमानदारी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के अधिक अधिकतम से अधिकतम प्रत्याशियों को जिताने का काम करें । इसके बाद महिला सुरक्षा के विषय में बताते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि – आपको याद होगा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते हुए पहली प्राथमिकता महिलाओं के सम्मान स्वाभिमान स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए काम किया था और आज महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 से लेकर कम से कम एक दर्जन हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान की जा रही है । यहां तक की इनके साथ होने वाले किसी प्रकार के उत्पीड़न, दुराचार तथा दहेज से संबंधित घटनाएं बलात्कार,छेड़खानी आज किसी भी बात की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर अपराधियों को ऊपर कार्यवाही करना। महिलाओं को सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त करना । इस बात को सुनिश्चित करने का काम हमारी सरकार लगातार कर रही है और जब से सरकार बनी प्रदेश में कोई भी महिला उत्पीड़न से संबंधित घटना आई है तो उससे संबंधित जो भी अपराधी रहे हैं। वह सभी जेल के सलाखों के पीछे गए हैं।