Breaking News

Sultanpur: भाजपा जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा हटाए गए? सोशल मीडिया पर बवाल

भाजपा हाई कमान ने जिला अध्यक्षों की जो सूची जारी की है वो हजम नही हो रही है। सुल्तानपुर जनपद के नए जिला अध्यक्ष डॉ यस आर  वर्मा की तलाश की जा रही है लेकिन वो तमाम प्रयास के बाद भी नही मिल रहे है। भाजपाई खेमे में चर्चा है आखिर कौन यस आर वर्मा है जिन्हें सुल्तानपुर का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

दरअसल नए जिला अध्यक्षों की जो सूची जारी है उसमें सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी यस आर  वर्मा को मिली है। भाजपाइयों में यस आर वर्मा नाम को लेकर कौतुहल है आखिर कौन है यस आर  वर्मा । भाजपाइयों ने लखनऊ दिल्ली एक कर दिया आखिर कौन है यस आर वर्मा जिन्हें जिला अध्यक्ष बना दिया गया है मगर खोज बीन के बाद पता चला वायरल लिस्ट में मिस्टेक है ।

आपको बता दे सुल्तानपुर में जिला अध्यक्ष के पद में कोई परिवर्तन नही हुआ है डॉ आर ए वर्मा का नाम होना चाहिए था मगर टाइपिंग में यस आर वर्मा हो गया है। यस आर वर्मा का असमंजस ख़त्म होने पर डॉ आर ए वर्मा को बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया है । डॉ आर ए वर्मा ने भी दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *