भारतीय जनता पार्टी ने आज शुक्रवार को लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश ईकाई के अपने जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश के 6 क्षेत्रों के जिलाध्यक्षों के नाम तय कर दिए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की ओर से जारी लिस्ट में बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर (महानगर) का जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता को बनाया है जबकि मिर्जापुर से बृजभूषण सिंह को जिले की कमान सौंपी गई है. गाजियाबाद और नोएडा के जिलाध्यक्षों का भी ऐलान कर दिया गया है.
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से पार्टी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट जन्माष्टमी के फौरन बाद 8 या 9 सितंबर तक जारी की जानी थी. लेकिन जारी नहीं की जा सकी थी.बीजेपी की प्रदेश ईकाई ने गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए. इसमें गोरखपुर महानगर से राजेश गुप्ता को, गोरखपुर जिला से युधिष्ठिर सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि संत कबीर नगर से जगदंबा लाल श्रीवास्तव, बस्ती से विवेकानंद मिश्रा, कुशीनगर से दुर्गेश राय और देवरिया से भूपेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं.
काशी क्षेत्र के 16 जिलाध्यक्षों के नाम
इसी तरह काशी क्षेत्र के 16 जिलाध्यक्षों का भी ऐलान कर दिया गया है. मिर्जापुर से बृजभूषण सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा वाराणसी महानगर से विद्यासागर राय, गाजीपुर से सुनील सिंह, अमेठी से राम प्रसाद मिश्रा, सुल्तानपुर से एसआर वर्मा और प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव को यह नई जिम्मेदारी मिली है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @Bhupendraupbjp ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की…
सभी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं…#BJP4UP
1/2 pic.twitter.com/wIwCdIwdnu
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 15, 2023
बीजेपी की ओर से अवध क्षेत्र के 15 नए मुखिया का नाम तय करते हुए लखनऊ महानगर से आनंद द्विवेदी, लखनऊ जिले से विनय प्रताप सिंह, रायबरेली से बुद्धीलाल पासी, सीतापुर से राजेश शुक्ला, गोंडा से अमर किशोर कश्यप और उन्नाव जिले से अवधेश कटियार को जिम्मेदारी दी गई है.
गाजियाबाद महानगर की कमान संजीव के पास
कानपुर क्षेत्र के तहत 17 जगहों में कानपुर महानगर उत्तर से दीपू पांडेय, कानपुर महानगर दक्षिण से शिवराम सिंह, कानपुर देहात से मनोज शुक्ला और कानपुर ग्रामीण से मनोज शुक्ला के अलावा इटावा से संजीव राजपूत तथा बांदा जिला से संजय सिंह को यह नई जिम्मेदारी मिली है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में पड़ने वाले 19 जगहों के भी जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है. रामपुर में हंसराज पप्पू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है तो मुजफ्फरनगर से सुधीर सैनी, हापुड़ से नरेश तोमर, बागपत से वेदपाल उपाध्याय को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. गाजियाबाद महानगर से संजीव शर्मा तो गाजियाबाद जिला से सत्यपाल प्रधान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी तरह नोएडा महानगर से मनोज गुप्ता गौतमबुद्ध नगर से गजेंद्र मावी को यह कमान सौंपी गई है.
प्रदेश के बृज क्षेत्र के 19 जगहों के लिए भी बीजेपी ने नए जिलाध्यक्ष तय कर लिए हैं. आगरा महानगर की कमान भानु महाजन को सौंपी गई है तो आगरा जिला को गिरिराज कुशवाहा देखेंगे. एटा के जिलाध्यक्ष होंगे संदीप जैन, तो कासगंज की कमान केपी सिंह को मिली है. अलीगढ़ महानगर के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा होंगे तो अलीगढ़ जिला के प्रमुख कृष्णपाल सिंह लाला होंगे.