लखनऊ। सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की विवादित टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी घमासान मच गया है। डिंपल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। संसद से लेकर सड़कों तक इस मुद्दे पर बयानबाज़ी तेज हो गई है।
मंगलवार को लखनऊ के अटल चौक पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य (MLC) सुभाष यदुवंश ने एक बड़ा हॉर्डिंग लगवाया। इस हॉर्डिंग में लिखा गया है—
“धिक्कार है अखिलेश जी! पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?”
हॉर्डिंग पर सुभाष यदुवंश का नाम और पद भी स्पष्ट रूप से दर्ज है— प्रदेश महामंत्री, भाजपा उत्तर प्रदेश (MLC)। पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भाजपा इसे अखिलेश के “मौन रवैये” के खिलाफ जनप्रतिक्रिया बता रही है।
इस राजनीतिक विवाद के बीच अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने सोमवार को कहा, “जो कपड़े हम संसद में पहनते हैं, वही ड्रेस पहनकर वहां भी जाएंगे।” हालांकि उन्होंने साजिद रशीदी के बयान पर सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे विपक्ष को उन पर सवाल खड़े करने का मौका मिल गया।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव का मौन उनकी कथित ‘डबल पॉलिटिक्स’ को उजागर करता है। यह मुद्दा अब केवल डिंपल यादव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बहन-बेटियों की सुरक्षा का बड़ा सियासी सवाल बन गया है।