Breaking News

2024 के लिए तैयार , यूपी में बीजेपी 80 लोकसभा सीटों पर खिलाएगी कमल - ब्रजेश पाठक

UP : 2024 के लिए तैयार , यूपी में बीजेपी 80 लोकसभा सीटों पर खिलाएगी कमल – ब्रजेश पाठक

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं तक अपनी बात को पहुंचाने में जुटगई है। नए साल पर बीजेपी ने दावा किया है कि लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे में पार्टी क्लीन स्वीप करेगी। यूपी के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता ब्रजेश पाठक का कहना है कि 2024 के लिए हम सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने जा रही है। ऐसा नहीं है कि केवल डिप्टी सीएम ही 80 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं, बल्कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है। दरअसल, कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है, जिस पार्टी की सूबे में पकड़ होगी वो केंद्र में अपना दबदबा कायम रख सकेगा।

‘यूपी सरकार ने माफिया शासन और भ्रष्टाचार को खत्म किया’

जेपी नड्डा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने ये बात बीते दिन लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में महिला हाफ मैराथन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उनका कहना है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की एक नई कहानी लिख रहा है।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवार को समृद्ध रखना चाहते हैं

उनका कहना है कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास करते हुए माफिया शासन और भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया है। नड्डा ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवार को समृद्ध रखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *