Breaking News

BJP की चौथी लिस्ट जारी, इन प्रत्याशियों को मिला टिकट

BJP’candidates got tickets: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इन 4 उम्मीदवारों की सूची के साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने सबसे पहले 64 उम्मीदवारों की पहली सूची निकाली थी.

इसके बाद बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी की. दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया. हालांकि तीसरी सूची में बीजेपी ने एक ही नाम जारी किया था और अब बीजेपी ने बाकी बची हुई सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित दिये हैं.

किसे कहां से मिला टिकट?
बीजेपी ने चौथी लिस्ट में जिन चार उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, उनके नाम और विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं:-

अंबिकापुर – राजेश अग्रवाल

बेलतरा – सुशांत शुक्ला

कसडोल – धनीराम धीवर

बेमेतरा – दीपेश साहू

छत्तीसगढ़ में कब है मतदान?
90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है. प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर होगा. इस दिन राज्य में 20 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. वहीं बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कांग्रेस पार्टी के कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस पार्टी यहां पहले ही सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर इन चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने में देरी की.

चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिकसभी राज्यों में हुए मतदान की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *