दिल्ली से हरिद्वार के हर की पौड़ी पहुंचे एक परिवार पर अपने 5 साल के बच्चे की हत्या का आरोप लगा है। बच्चे को गंगा नदी में डुबकी लगवाई गई थी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि परिवार ने जानबूझकर ऐसा किया कि बच्चे की मौत हो जाए। जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी की दोपहर हर की पौड़ी में एक बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि बच्चे को साथ लेकर आई महिला ने बच्चे को काफी देर तक गंगा के पानी में डुबोए रखा। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है। हरिद्वार के SP सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि पति-पत्नी एक अन्य रिश्तेदार के साथ एक बच्चे को लेकर आए थे। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बच्चे को ब्लड कैंसर था। साथ आए पति-पत्नी ने बताया कि उन्होंने बच्चे को सर गंगाराम हॉस्पिटल में दिखाया था। उनके मुताबिक डॉक्टरों ने कह दिया था कि बच्चे को बचाया नहीं जा सकता है। SP सिटी के मुताबिक परिवार का कहना है कि वो बच्चे को हर की पौड़ी में गंगास्नान कराने आए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के माता-पिता और चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था और अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता था। उन्होंने बताया कि डूबने से बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले में आगे पूछताछ की जा रही है।