Mathura News : महाकुंभ पर बवाल थमने का नाम नही ले रहा है….जोशी मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सछ्मता पर सवाल खड़ा कर बवाल काटा तो अब संत समाज शंकराचार्य पर फायर है…मथुरा के फलाहारी महंत दिनेश फलाहारी ने खून से चिट्ठी लिखकर धमाका कर डाला है…..श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने खून से लिखा है ….शंकराचार्य दिव्य महाकुंभ में अफवाह फैला रहे हैं इसलिए इन्हे महाकुंभ से बाहर कीजिए….
इसे भी पढ़ें…Jaunpur News : 15-16 राउंड चली गोली, jaunpur में गैंगवार!
मथुरा ब्रेकिंग-सीएम योगी को दिनेश फलाहारी ने लिखा अपने खून से पत्र..शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को कुंभ से बाहर करने के अपील की..#Mathura #DineshFalahari #ShankaracharyaSwamiAvimukteshwaranandaSaraswati @myogiadityanath pic.twitter.com/EqaOT42UNU
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) February 3, 2025
दिनेश फलाहारी का साफ कहना हैं,जब तक योगी जी हैं तब तक ही हिंदू सुरक्षित है, शंक्राचार्य का बयान राजनीति से प्रेरित है….विपक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाने की मांग कर सकता हैं ना कि संत और महंत……शंक्राचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती राजनीति से प्रेरित है…..फिलहाल शंक्राचार्य और मुख्यमंत्री को लेकर महौल गरमाता जा रहा है….दोनों तरफ से तलवारे खिच गई है…..आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है….कमेंट करना न भूले…..