Breaking News

Board Exams

Board Exams 2024: एक बार नहीं अब साल में दो बार होगी बोल्ड परीक्षाएं, 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी होगीं ये दो भाषाएं

बोर्ड परीक्षा (Board Exams) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जानना बेहद जरूरी है। बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि, अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। सिर्फ इतना ही नहीं कक्षा 11वीं और 12वीं में विद्यार्थियों को दो भाषाओं का अध्ययन करना होगा।

UP Board Paper Leak: क्या उचित है छात्रों के जीवन से बार-बार ऐसा खिलवाड़? अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर बोलीं मायावती

ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्र ने बुधवार को नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि, 2024 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकें विकसित की जाएंगी। नए पाठ्यक्रम का ऐलान शिक्षा मंत्रालय द्वारा जल्द ही किया जाएगा। इस नए पाठ्यक्रम के तहत साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं होगी।

शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में विषयों का चयन ‘स्ट्रीम’ तक सीमित नहीं रहेगा। नई शिक्षा नीति के तहत नए पाठ्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि, 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकें तैयार की जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम के खाके के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को दो भाषाओं का अध्ययन करना होगा, इनमें से कम से कम एक भाषा भारतीय होनी चाहिए। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि पाठ्य पुस्तकों की कीमतों में कमी लाई जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नई शिक्षा नीति के अनुसार, पाठ्यपुस्तकें नये सत्र से शुरू की जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय ने 5+3+3+4 ‘पाठ्यचर्या और शैक्षणिक’ संरचना के आधार पर चार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) तैयार की है, जिसकी एनईपी 2020 ने स्कूली शिक्षा के लिए सिफारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *