फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नगला जाट गांव की 12वीं की छात्रा नेहा (17) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव गांव से करीब 700 मीटर दूर खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात नेहा परिवार के साथ भोजन करने के बाद घर में सोने चली गई थी। सुबह जब वह घर पर नहीं मिली तो तलाश शुरू हुई। कुछ देर बाद उसका शव खेत में मिला। परिजनों का कहना है कि रात करीब 11 बजे तक नेहा अपनी बहन सीमा के साथ ही थी। पिता इंद्रपाल पशुओं के बाड़े में सो रहे थे। जब वह रात में घर लौटे तो नेहा वहां नहीं थी। परिवार ने सोचा कि वह बाहर गई होगी, लेकिन सुबह यह दर्दनाक खबर मिली।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई थी। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा।
नेहा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन सीमा विधवा है और दो बच्चों के साथ मायके में रहती है। भाई सनी प्राइवेट नौकरी करता है और बाहर रहता है। पिता इंद्रपाल खेती करते हैं। परिवार इस निर्मम हत्या से गहरे सदमे में है।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि हत्या की वारदात बेहद निर्ममता से अंजाम दी गई है। पुलिस ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।