मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र के वना गांव में मंगलवार को सुबह टायर बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के बॉयलर फटने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई है।
विस्फोट से मचा हड़कंप
मंगलवार को सुबह बॉयलर फटने से आसपास इलाका दहल गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा, यहां पर दुर्गा टायर्स नाम से टायर बनाने वाली फैक्ट्री संचालित है। यहां सुबह लेबर काम कर रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े छह बजे बायलर फट गया।
घटना में किशोरीपुर गांव के रहने वाले दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। यह फैक्ट्री अमिताभ ठाकुर की बताई जा रही है, जो यहीं का रहने वाला है। अभी बचाव कार्य जारी है।