कमाल आर खान अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कोई फिल्म हो या कोई एक्टर, वो उनपर ट्वीट या वीडियो के जरिए बयान देते रहते हैं। इतना ही नहीं कमाल खान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी आए दिन ट्वीट करते रहते हैं। जिसपर लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं। एक बार फिर केआरके ने सीएम योगी को नेपाल जाने की सलाह दे डाली है।
कमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा, ”सर गुड मॉर्निंग! सर जाने का टाइम आ गया है, बस 9 दिन बाकी हैं। इसके बाद केआरके ने दूसरा ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, गोरखपुर के पास ही नेपाल है। योगी जी के पास उसी रास्ते से कल्टी मार कर अंडरग्राउंड होने का अच्छा विकल्प हैं।” इससे पहले भी कमाल सीएम योगी के चुनाव जीतने को लेकर ट्वीट कर चुके हैं।उनके इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
विनय कुमार नाम के एक यूजर ने केआरके का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,” जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।” बता दें कि इस ट्वीट में कमाल ने लिखा था, ”आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च को योगी जी की हार नहीं हुई तो फिर मैं कभी वापस भारत नहीं लौटूंगा।
जय बजरंग बली।”इसके अलावा सुधांशु राठौर ने लिखा कि आप पहले ही इंडिया से जा चुके हो, अब कहां जाने का विचार है। द पोलेस्टर नाम के यूजर ने लिखा, केआरके अपना हाल बता रहा है। वहीं शिखा सिंह ने लिखा,” सही कहा आपने अखिलेश यादव के जाने का वक्त आ गया है। आपसे विनती है उन्हें याद दिलाएं। #योगीविलबीबैक!ऐमी नाम की एक यूजर ने केआरके की चुटकी लेते हुए लिखा, देशद्रोही का अगला भाग कब आ रहा है भाईजान? जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। मुकेश मिश्रा ने लिखा, गुड मॉर्निंग केआरके सर! इस बार आप गलत हैं, आएगी तो बीजेपी ही और योगी जी ही। विजय किरण ने लिखा, ”अभी तुम बोलोगे कि यूक्रेम पर हमला मोदी जी ने करवाया। यूपी चुनाव के वास्ते।”