Breaking News

glowing skin secrets

Beauty Tips: बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैसी पाना चाहती हैं खूबसूरती, तो घर पर ट्राई करें ये नेचुरल फेस मास्क

Beauty Tips: खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखने के बाद आपके मन में भी उनके जैसी खूबसूरती पाने की चाह जरूर उठती होगी। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिनकी उम्र 40 पार हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो अपनी खूबसूरती से यंग अभिनेत्रियों को मात देती है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल जरूर उठता होगा कि, आखिर ये अभिनेत्रियां इनती खूबसूरत कैसे लगती हैं, इनकी स्किन इतनी ग्लोइंग और यंग कैसे दिखती हैं। आपको बता दें कि, इसके पीछे किसी महंगे प्रोडक्ट का हाथ नहीं है। जी हां बॉलीवुड की कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं, जो बिल्कुल नेचुरल चीजों में विश्वास रखती हैं। ये कोई जरूरी है कि हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए आप कोई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इस लेख में हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ब्यूटी सीक्रेट और फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका आप भी इस्तेमाल कर सकती है।

1— चंदन फेस मास्क

साम्रगी –
2 चम्मच चंदन पाउडर
विटामिन ई ऑयल कैप्सूल
चुटकी भर हल्दी
1 चम्मच दूध

इस पैक को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में चंदन, विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदे, हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। 20 मिनट तक इस पैक को आप अपने चेहरे पर लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

क्या है लाभ
अगर आप इस पैक को लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा, पिंपल और एक्ने दूर करने के साथ साथ दाग धब्बे भी कम होंगे। जबकि हल्दी से चेहरे पर निखार आएगा।

2— दही-शहद फेस मास्क

सामग्री –
2 बड़े चम्मच दही
हल्दी चुटकी भर
1 चम्मच शहद

इस पैक को बनाने के लिए आप तीनों सामग्री को एक साथ मिलाए और पैक बन जाने के बाद इसे चेहरे पर लगभग 15 मिनट तक लगाए रहे। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

क्या है लाभ
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो आपकी स्किन को टोन करने का काम करता है। इसके अलावा ये आपकी स्किन की डेड सेल्स को एक्सफोलिएट कर सकता है। दही से स्किन के पोर्स में कसाव आता है और ड्राईनेस कम होती है।

3— दही मलाई फेस पैक

सामग्री –
1 चम्मच बेसन
हल्दी चुटकी भर
मलाई फुल क्रीम

इस पैक को बनाने के लिए आपको दही, हल्दी और मलाई को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें। जब इसका एक समूद पेस्ट बन जाए तो इसके चेहरे पर लगाए। करीब 15 से 20 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगा रहने दे इसके बाद इसे धो लें।

क्या है लाभ
इस पैक को लगाने के बाद आपकी स्किन में ग्लो तो आएगा ही साथ ही स्किन मॉइश्चर होगी। रिंकल्स जैसी परेशानी भी आपकी दूर हो जाएगी। वहीं मलाई से चेहरे पर ग्लो आता है। वहीं बेसन से आपके चेहरे पर निखार आता है और डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है।

4— खीरा पुदीना फेस पैक

सामग्री –
2 चम्मच खीरे का रस या कसा हुआ खीरा
आधा चम्मच दही
कुटी हुई पुदीने की पत्तियां

इस पैक को बनाने के लिए आपको खीरे का रस या कसा हुआ खीरा ले, इसके बाद इसमे कुटी हुई पुदीना की पत्तियां और दही मिला लें। इस पैक को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए। और करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

क्या है लाभ
इस पैक को लगाने के बाद आप खुद महसूस करेंगे कि आपके चेहरे पर पहले की तुलना में निखार आया है। खीरा और पुदीना स्किन को हाईड्रेट करने और सन टैनिंग को दूर करता है। इसके अलावा स्किन से जुड़ी परेशानी भी दूर होती है।

अगर आप भी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो इन फैस पैक को जरूर ट्राई कर सकती है। उम्मीद है कि आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *