भारतीय टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है जोकि 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप आप भी जाना चाहते हैं और टिकट के लिए जूझ रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। आइए आपको बताते हैं कि आप टिकट कहां से खरीद सकते हैं…
वर्ल्ड कप टिकट की आड़ में फर्जीवाड़ा
दरअसल, लखनऊ में होने वाले वर्ल्ड कप मैच को लेकर फर्जी टिकट बेचे जाने का मामला सामने आया है। एक फर्जी वेबसाइट iccw0rldcuptickets.com टिकट बेचने का दावा कर लोगों को खूब चूना लगा रही है। इस वेबसाइट पर इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच की टिकट 2 हजार रुपए से लेकर 18790 रुपए तक बेचने का दावा किया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, टिकट खरीदने वालों को टिकट भेजने का दावा करके उनसे पेमेंट के साथ-साथ उनके पर्सनल डाटा भी लिए गए। यह मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस साइट को फर्जी करार दिया है। ऐसे में अगर आप स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं, तो आप इन वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं।
इस वेबसाइट से खरीद सकते हैं टिकट
अगर आप 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड का मैच देखने जाना चाहते हैं, तो आप इन वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com, और BookMyShow.com से टिकट बुक कर सकते हैं। BookMyShow टिकट वेबसाइट के अनुसार, एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा चार टिकट खरीद सकता है। टिकट खरीदने से पहले आपको https://tickets.cricketworldcup.com/explore/c/icc-cricket-world-cup पर खुद को रजिस्टर करना होगा। यह बुकिंग आज रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी।