बिहार के जहानाबाद जिले से नाबालिग लड़की के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 साल की एक लड़की के साथ उसके बॉयफ्रेंड ने होटल में दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। लड़की इस घटना के बाद आत्महत्या करने के लिए नदी के पास पहुंची तो एक युवक ने उसे बचा लिया। युवक ने उसे मरने से रोका और हमदर्द बनने का नाटक किया। इसके बाद उसने भी बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद उसे एक मानव तस्कर के पास डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। पुलिस ने राजस्थान और एमपी में छापेमारी करके लड़की को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग प्रेग्नेंट है। पीड़िता जिले के मकदुमपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता 3 नवंबर को घर से स्कूल जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसका प्रेमी मिल गया। इसके बाद वह उसे जहानाबाद लेकर चला गया। प्लानिंग के तहत होटल के एक कमरे में अंकित और एक दूसरे दोस्त के साथ मिलकर उसने लड़की के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसे होटल से बाहर छोड़कर फरार हो गया।
पहले बचाया, फिर बेच दिया
प्रेमी की हरकत से आहत होकर लड़की जान देने के लिए एक नदी के पास पहुंच गई। यहां उसे एक युवक मिला जिसने लड़की को समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोका। युवक ने पीड़िता के साथ अपनत्व के साथ बातचीत की और उसे खूब मोटिवेट किया। लड़की को जब उसपर भरोसा हो गया तो वह उसे गया ले गया। यहां उसने पीड़िता के साथ कई बार रेप किया और फिर एमपी के मानव तस्कर के पास बेच दिया। 3 नंबवर से 3 दिसंबर तक ये सब यूही चलता गया रोज रेप और रोज मारपीट की गई।
वही जब लड़की गायब हुई तो परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोआर्डिनेटर अर्जित अधिकारी के जरिए मानव तस्करों तक पहुंची और लड़की को एमपी से बरामद किया है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लड़की के बरामद होने की बात कही है। मामले में कई मानव तस्कर पुलिस की रडार पर हैं।