आज यानी 24 अगस्त से बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (Bihar Teacher Exam 2023) शुरू हो गई है। जिसके लिए राज्य सरकार ने कई इंतजाम किए है। लेकिन लगता है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Exam 2023) के दौरान सरकार के इंतजाम विफल हो गए हैं। सैकड़ों की संख्य में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़ी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भती (Bihar Teacher Exam 2023) के 1.70 पद खाली है। ऐसे में आयोजित परीक्षा को दो पाली बांटा गया है। सभी जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
Bihar पत्रकार मर्डर केस में चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 आरोपी अभी भी फरार
पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत सभी शहरों में होटल और धर्मशालों में पूरी तरह से भरें हुई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और आटो टैक्सियों को भी कम हो गई है। कई अभ्यर्थियों रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर रात बिताई है, क्योंकि शहर के सारे होटल पहले से ही फुल थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी एक दिन पहले ही पहुंच चुके थे। ऐसे में कई अभ्यर्थी ऐसे भी जिनको रात में रेलवे स्टार और बस अड्डे पर रात बितानी पड़ी। शहर में यातायात के साधनों को लेकर भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसके अलावा बिहार में कई जगहों पर धारा 144 लागू की गई है। 8 लाख के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे है। वहीं नकल को रोकने के लिए भी राज्य सरकार ने कड़े इंतजाम किए है। बिहार के 38 जिलों में 850 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
बिहार में परीक्षा की वजह से निजी वाहन चालक भी मचाहा कियारा वासूलते नजर आ रहे हैं। अभ्यर्थियों की मजबूरी कि उनको सही वक्त पर सेंटर पर पहुंचना है। हर जगह भीड़ इतनी ज्यादा हैं कि लोग रेलवे स्टेशन पर जा रहे हैं। हालांकि वहां भी जगह नहीं मिल पा रही है। पहली शिफ्ट का समय 7.30 है। वहीं इसके बाद दूसरी शिफ्ट होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से लेकर 26 अगस्त तक चलने वाली है।