Breaking News

BPSC Shikshak Bharti Notification 2023

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, निकली 9000 से अधिक भर्ती, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका है। जी हां बिहार में इस समय दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जारी है। हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, कक्षा एक से पांच की कक्षाओं में 9000 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में कैंडिडेट्स के पास अच्छा मौका है। कैंडिडेट्स अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।

उम्मीदवार 16 नवंबर 2023 से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। कैंडिडेट्स प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए 25 नवंबर 2023 तक लास्ट आवेदन कर सकते हैं। यहां कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक करने के बाद ही इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करें।

योग्यता
जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने चाहिए जैसे कि प्राइमरी शिक्षकों के अध्यापकों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स CTET पेपर I या Bihar TET पेपर पास होने चाहिए। इस भर्ती में आवेदनव करने के लिए कैंडिडेट्स के पास डीएलएड की डिग्री होना चाहिए।

साथ ही बता दें कि प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए कराई जाने वाली परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे। परीक्षा को कुल ढाई घंटो में पूरा करना होगा। बता दें कि, पहले सेक्शन में भाषा अर्हता और दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान और तीसरा सब्जेक्ट का होगा। रिटन पेपर MCQS पर आधारित होगा। गलत आंसर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

ऐसो करें आवेदन
— उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
— वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें।
— आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें।
— फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
— उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए। साथ ही माध्यमिक और वरिष्ट माध्यमिक शिक्षा के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा कम से कम 21 साल होनी चाहिए। इसके अलावा जनरल वर्ग से आने वाले पुरूष कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। ओबीसी और बीसी वर्ग की महीलओं के लिए 40 साल निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *