Breaking News

BSP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए बलिया की इस सीट पर क्यों बदला प्रत्याशी

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की एक सूची जारी है, जिनमें कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। महाराजगंज की नौतनवां सीट से अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। वहीं, बलिया की बैरिया विधानसभा सीट से बसपा ने सुभाष यादव को उम्मीदवार घोषित किया है। कुछ दिनों पहले, इस सीट पर पार्टी ने अंगद मिश्र को प्रत्याशी घोषित किया था।

बसपा द्वारा घोषित इस सूची में बलरामपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। तुलसीपुर सीट से बसपा ने भुवन प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सिसवां से धीरेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है। सहजनवा से सुधीर सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है।

सुभाष यादव समाजवादी पार्टी का छोड़ कर बीएसपी में शामिल हुए हैं। इसके पहले, 2007 के चुनाव में बसपा के टिकट पर सुभाष यादव चुनाव जीते थे। बैरिया सीट से सुभाष यादव के चुनाव मैदान में आने के बाद यहां मुकाबला दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है।